सोमवार, 12 अक्तूबर 2009

हम भी तो कुछ देना सीखें


देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे
देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे .......!!ध्रु0!!
सूरज हमें रोशनी देता हवा नया जीवन देती है,
भूख मिटाने को हम सबकी धरती पर होती खेती है ,
औरों का भी हित हो जिसमे हम ऐसा कुछ करना सीखे,
देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे .......!!०१!!
गर्मी की तपती दुपहर में पेड़ सदा देते है छाया,a
सुमन सुगंध सदा देते है हम सबको फूलो की माला,a
त्यागी तरुओं के जीवन से हम परहित कुछ करना सीखे ,
देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे .......!!०२!!
जो अनपढ़ है उन्हें पढाये जो चुप है उनको वाणी दे
पिछड़ गए जो उन्हें बढाये समरसता का भाव जगाएं ,
हम मेहनत के दीप जलाकर नया सवेरा लाना सीखे
देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे ........!!०३!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें