शनिवार, 17 अप्रैल 2010

नपुंसक नेता ,भटके नक्सली और हमारी शिकायत

आपने ,हमने ,सबने
सुना ,पढ़ा
दंतेवाडा के क्रूर कारनामे के वक्त
नक्सलियों की क्रूरता तो देखी
लेकिन जवानों को दांव पर लगाने वाले
महानायकों की नपुंसकता किसने देखी ?
कसक दिग्गी राजा की -
अच्छा !नक्सली दुश्मन है ?
बम फोड़ता है ?जवानों को गोली मारता है ?
मगर सुन -दोस्ती में -इतना तो सहना ही पड़ता है
तय है -जरुर खोलेंगे एक और खिड़की -उसकी खातिर
मगर -हम नाराज हैं -तेरे लिए इतना तो कहना ही पड़ता है
तुम भी -बड़े जिद्दी हो -माओवादी भी बेचारे क्या करे
इतने बम फोड़े-इतनी गोलियां चलाईं -शर्म करो
तुमलोग सिर्फ ७६ ही मरे -इतने बेशर्म
चलो ठीक है -इतने कम से भी-उसका हौसला तो बढ़ता है
और फिर -तुम भी तो आखिर ११५ करोड़ हो -
क्या फर्क पड़ता है ?
भटके माओवादियों से मेरी शिकायत -
चुकाना तो पड़ेगा -इस प्यार का कर्जा
राजनेता दुनिया भर से -कर दी है शिकायत -की वो मारता है
दुनिया को फुर्सत मिले -तब तक तू यूँ ही मारते जा
किसे पडी है की -कौन मरा-और मारा गया कौन ?
मरना ही है तो -दर्जनों सैकड़ों नेताओं को मार
इनके लिए भी रख लेंगे ?
दो मिनट का हम मौन ।
समाधान -
ओढ़ी राजनीती ने अनीति की जो चादर है
एक बार उसे तार -तार होने दीजिये !
तो भूखे सिंह शावकों को खोल इसे
भेड़ियों सा शिकार होने दीजिये !!

1 टिप्पणी: